जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज डेस्क) शहर में सिलसिलेवार बाइक चोरी कर,शहरवासियों के नाक में दम कर देने वाले शातिर चोर रविदास उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी के 12 बाइक जब्त किया है। जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के मठपारा निवासी सुरेंद्र कुजूर की बाइक मिशन अस्पताल से चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को,अस्पताल के बाहर से आरोपी बाइक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी रविदास की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइक जब्त की है। मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रविदास को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी दुष्कर्म और चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।