जशपुरनगर स्पीड पोस्ट से पारसल आने का झांसा देकर, आन लाइन ठगी करने वाले शातिरो ने महिला के खाते से 49 हजार 971 रूपये उड़ा लिए. मामला जिले के काँसाबेल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पास 26 मई को मोबाइल पर काल आया. कालर ने ने उन्हें बताया की उन्होंने जो सामान पारसल से मंगाया वह पहुंच चूका है. इस पारसल को पाने के लिए उन्हें पांच रूपये आन लाइन ट्रांजेशन करके, पारसल को एक्टिवेट करना होगा, अन्यथा पारसल वापस चला जायेगा. शातिरो के झांसे मे आकर पीड़िता ने अपने मोबाइल से, शातिरो द्वारा भेजे गए लिंक मे 5 रूपये का ट्रांजेक्शन कर दिया.कुछ ही देर मे शातिरो ने खाते से रूपये उड़ा लिया. पीड़िता को, अपने साथ हुई ठगी का पता उस समय चला ज़ब, बैंक से काल करके उन्हें 49 हजार 972 रूपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई. पीड़िता की शिकायत पर काँसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का अपराध कायम कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.