जशपुरनगर मंगलवार की रात एक बार फिर धर्मा तरण और चगाई सभा को लेकर जशपुर मे बवाल हो गया l सुचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस टीम ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया है l घटना कोतवाली थाना क्षेत्र क़े बाला छापर की है l जानकारी क़े अनुसार बालाछापर क़े स्कुल पारा बस्ती की निवासी हीरामुनी बाई क़े घर चंगाई सभा आयोजित कर, धर्माणतरण कराये जाने की सुचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, गंगा राम भगत, अरविद भगत क़े साथ हिन्दू वाहिनी और बजरंग दल क़े कार्यकर्ता बालाछापर पहुंच गए l हीरामुनी बाई क़े घर मे इस समय 50 से अधिक ग्रामीण जमा थे l
Watch video
भाजपा नेता और हिन्दू संगठन क़े कार्यकर्ताओ का आरोप है कि हीरामुनी कि बेटी विभा करकेट्टा सहित अन्य लोग, स्थानीय ग्रामीनो को हिन्दू देवी देवताओ क़े खिलाफ भड़का कर, उन्हें धर्म विशेष अपनाने क़े लिए दुष्प्रेरित कर रहे थे l मौक़े पर पहुँचे हिन्दू संगठनों क़े लोगो ने ज़ब इसका विरोध किया तो अफरा तफरी मच गईं l घटना की सुचना पर कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी दल बल क़े साथ घटना स्थल पहुँचे और दोनों पक्ष को पूछताछ क़े लिए थाना ले आये l पूछताछ क़े बाद कोतवाली पुलिस ने हीरा मुनी बाई, विभा केरकेट्टा, दिनेश राम,फूलवती विश्वकर्मा और सचिन राम के खिलाफ धारा 295 ए और 153 ए के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है l