जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज डेस्क) पटरी पार करने के दौरान यात्री ट्रेन की चपेट में आकर दो युवको की मौत हो गई. दुर्घटना मध्य प्रदेश के नरसिह पुर जिले की है. जानकारी के अनुसार नरसिहपुर जिले के बांसकुँवरी निवासी मृतक मोनू (30 वर्ष) और उमेश सिंह (45) वर्ष रविवार की सुबह काम पर जाने की बात कहते हुए घर से निकले थे. इन दोनों का ही शव रेल लाइन से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि पटरी पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मृत्यु हुई है.