जशपुरनगर बेटी के हत्यारो को सजा दिलवाने के एक माँ ने कलेक्टर से मामले की सीआईडी जांच की मांग की है. कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन मे शहर की विवेकानंद कालोनी निवासी श्रीमती सोनी गुप्ता ने बताया है कि उनकी बेटी महक गुप्ता का शव उनके घर से फंदा मे लटके हुए हालत मे 4 मार्च 2023 को बरामद किया गया था. प्रार्थीया ने बताया कि घटना दिनाक को वह एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए अपने मायके बानबिरा (झारखण्ड) गईं हुई थी.वापस आने पर उन्होंने देखा कि महक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था मे पड़ा हुआ था. प्रार्थीया ने बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने की आशंका जताते हुए कहा है कि घटना स्थल मे पंखा से दुपट्टा, साड़ी और मोबाइल का हेडफोन लटका हुआ था.प्रार्थीया ने आशंका जताई है कि महक की हत्या कर, शव को आत्महत्या का रूप दे दिया गया है. ज्ञापन मे मृतिका के बॉय फ्रेंड पर हत्या का संदेह जताया है. पुरे मामले की सीआईडी जांच की मांग करते हुए कलेक्टर को बताया है पुलिस प्रशासन ने इस मामले को आत्महत्या का बताते हुए बंद कर दिया है. जबकि वो पुलिस से हत्या के एंगल से जांच करने की मांग कर चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.