जशपुर नगर (रोहित यादव): ट्रक और यात्री बस के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बस चालक मामूली रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद तपकरा रायगढ़ रोड में जाम लग गया है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनो को हटाने की मशक्कत में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तपकरा से रायगढ़ जाने वाली यात्री बस सुबह अपने निर्धारित समय में रायगढ के लिए रवाना हुई थी। बस अभी तुमला थाना क्षेत्र के सराईटोला के पास ही पहुंची थी कि कोकिया नदी पर निर्मित पुल में दोनों वाहन आपस में भीड़ गए। दुर्घटना के समय बस की गति धीमे होने से बड़ी दुर्घटना टल गईं।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पुल को बस आधे से अधिक पार कर चुकी थी। इसके बाद भी डंफर के चालक ने लापरवाही बर्तते हुए वाहन को पुल में घुसा दिया,जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहन पुल में ही फंसे हुए हैँ। जिससे सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि डंफर चालक घटना के बाद मौक़े से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का स्टेयरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से दिक्क़त हो रही है। इस बीच,पुलिस ने दुर्घटना में घायल बस चालक मनोज राय को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज है।
