कुनकुरी, निशांत यादव* गांव में तब सनसनी फ़ैल गई जब कुनकुरी से दस किलोमीटर दूर लोधमा गांव के पास नदी के किनारे एक महिला शिक्षिका का शव मिला। जानकारी के अनुसार महिला का नाम शिलवंती हंसरा है। जो की तपकरा की रहवासी है। बताया जा रहा है कि मृतिका यहां के हाई स्कूल में शिक्षिका थी। दर असल तीन दिन पहले से सलियाटोली के पास इसी महिला की कार लावारिस मिली थी जिसको सूचना देने पर कुनकुरी पुलिस ने गाड़ी को थाना ले आई थी. शिक्षिका के गुम होने की रिपोर्ट उसके स्वजनों ने ही दर्ज कराई थी. मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर, जांच में जुटी हुई है. शिक्षिका की मृत्यु का कारण जानने के लिए पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है.