कुनकुरी, निशांत यादव की रिपोर्ट. बीते कई महीनों से शहर में साइकिलों की चोरी के मामलों ने कुनकुरी पुलिस का सीरदर्द बढा दिया था।थाना प्रभारी एलआर चौहान ने टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर लगातार चोरियां करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि दिनांक 18 फरवरी को प्रार्थी का बेटा राहूल भगत अपना हीरो रेंजर सायकल में सुबह करीबन 8 बजे लोयोला स्कूल पढ़ने गया था और करीबन 2.30 बजे पैदल घर आकर बताया कि सायकल स्टैण्ड के अन्दर सायकल को खड़ा किया था और 2 बजे छुट्टी होने पर सायकल स्टैण्ड गया तो देखा तो सायकल वहां नहीं था । यह पुरी बाते प्रार्थी को राहुल ने बताया तो यह अपने स्तर से दो दिन सायकल को खोजा नहीं मिला । प्रार्थी के द्वारा अनिल मिंज पर सायकल चोरी करने का संदेह करते हुये रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अनिल मिंज को हिरासत मे लेकर गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया । इस प्रकरण को सुलझाने में थाना पर प्रभारी एल.आर.चौहान,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया,गोविंद यादव,अमित एक्का की सराहनीय भूमिका रही।