जशपुर नगर ननद का रिश्ता तुड़वाने के भाभी ने ऐसी साजिश रची की, जिसने भी सुना, दांतो तले अंगुली दबा ली.मामला दिल्ली के द्वारका क्षेत्र की है. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि इंटरनेट मिडिया मे उसकी आपत्ति जनक फोटो और अश्लील मैसेज, भेजे जा रहे हैँ. शिकायत पर सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की इंटरनेट मिडिया के जिस अकॉउंट से फोटो और मैसेज भेजे गए थे, वह बिहार के मुजफ्फरपुर मे बनाया गया था. अकॉउंट को ट्रेक करते हुए पुलिस, ज़ब मुजफ्फरपुर निवासी शुभम कुमार तक पहुंची तो सारे मामले से पर्दा उठ गया. गिरफ्त मे आये आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पीड़िता की भाभी का एक्स बॉय फ्रेंड है. और उसने पीड़िता की भाभी के कहने पर ही एडिट करके फर्जी फोटो और मैसेज तैयार कर भेजा था. ताकि पीड़िता का रिश्ता टूट जाए.फिलहाल शुभम को हिरासत मे लेकर दिल्ली पुलिस मामले की जांच मे जुटी है है. बताया जा रहा है कि भाभी और पीड़ित ननद के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा है. इसी कारण पीड़िता की भाभी ने मगनी तोड़ने के लिए यह साजिश रची थी.