जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज ) जशपुर जिले के सोनक्यारी थाना क्षेत्र के गेड़ई गांव के घने जंगल के बीच एक नर कंकाल मिलने से सनसनी मची हुई है। नर कंकाल के आसपास से बरामद कपड़े और जूते से,इसके किसी महिला के होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर,पुलिस के अधिकारी,फोरेंसिक टीम के साथ,जांच में जुटे हुए हैं।
इसे भी देखिये
लाश के सड़क कंकाल में तब्दील हो जाने तक ना तो इसपर किसी की नजर पड़ी और ना ही आसपास बदबू फैलने से लोग प्रभावित हुए। कंकाल कई टुकड़ों में मिला है। जांच के लिए जंगल में घुसी पुलिस व फॉरेंसिक की टीम से भी संपर्क शाम 5रू30 बजे के बाद हो पाया। क्योंकि जंगल में नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं थी। बगीचा एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि सन्ना थाना में अपराध धारा 363 के तहत सनमईत बाई नामक महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज है। कंकाल के पास से मिले कपड़ों को देखकर उसके घरवालों ने कपड़ों की पहचान कर ली है। घरवालों का कहना है कि कपड़े व जूते सनमईत के हैं। कंकाल से लिए गए डीएनए सैंपल और परिजन का डीएनए यदि मैच होता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कंकाल सनमईत का है। महिला चार महीने पहले लापता हुई थी।