कुनकुरी,निशांत यादव। घरों में घुस कर मोबाइल और रूपए चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला,जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रार्थी मीनू प्रसाद सिंह ,नृतपाल सिंह , सुरेश सिंह के द्वारा थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की अज्ञात चोर के द्वारा मोबाइल , पैसा, पर्स चोरी कर लिया है की सूचना पर थाना कुनकुरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी एवम गवाहों के द्वारा मोहम्मद अकबर उम्र 24 वर्ष निवासी टैंक रोड रांची हाल मुकाम सुकबासुपारा कुनकुरी के ऊपर संदेह किया गया जो उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के पास से 5 नग मोबाइल , 1 एटीएम कार्ड , पर्स बरामद किया गया , आरोपी के द्वारा अलग अलग दिनांक को रात्रि में अकेले जाकर उक्त मोबाइल पैसा को चोरी किया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया । आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरिक्षक भास्कर शर्मा, ,प्रधान आरक्षक कार्तिक भगत, आरक्षक प्रमोद , आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे , आरक्षक मनोज एक्का नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।