जशपुर नगर। महिला स्वसहायता समूह की आड़ में लाखों की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है। पत्थलगांव पुलिस से की गई शिकायत में प्रार्थिया सकीना परवीन ने बताया है कि आरोपित महिला बम्लेश्वरी चौहान,पहले पत्थलगांव की पुरानी बस्ती में रहा करती थी। उसने,प्रार्थिया के साथ शारदा सिदार,सुधियारो चौहान को पति के बीमार होने और गैरेज शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई। उसने,स्व सहायता समूह बना कर निजी बैंकों से 2 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के दौरान महिला ने भरोसा दिया था कि लोन राशि का किश्त वह स्वयं पटाएगी। लेकिन,रकम मिलते ही वह पुरानी बस्ती से गायब हो गई। इधर,लोन राशि न मिलने पर बैंक के एजेंट उन पर लगातार किश्त जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जिससे वह और उनके परिजन,मानसिक दबाव में है। प्रार्थिया का कहना है कि उन्होंने लोन की राशि जमा करने के लिए बम्लेश्वरी चौहान के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा स्थित घर मे भी गए थे,लेकिन उसने झगड़ा कर,उन्हें भगा दिया। मामले में प्राथमिक जांच करने के बाद,पत्थलगांव पुलिस ने आरोपिता बम्लेश्वरी चौहान के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत ठगी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि स्व सहायता समूह के आड़ में महिलाओं को ठगी का शिकार बनाएं जाने का मामला पहले भी सामने आ चुका है। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर महिला को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में भी आरोपित महिला ने गांव गांव में घूम कर,महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार का झांसा देकर,निजी माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं से लाखों रुपये निकलवा कर रफूचक्कर हो गई थी। मामला उस समय खुला था,जब लोन देने वाली संस्थाओं ने किश्त अदा करने का दबाव बनाया। परेशान महिलाएं,परिवार सहित धरना देने शहर के रणजीता स्टेडियम पहुँच गई थी। उस समय अधिकारियों ने मामले का निराकरण न होने तक लोन की वसूली न करने का भरोसा देकर,मामले को शांत किया था।