द ब्लेज ई न्यूज,रायपुर: दक्षिण बस्तर में नक्सलीयों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। सूचना के अनुसार घटना तर्रेम थाना क्षेत्र बुडगीचेरू निवासी राजू कार्म और मुन्ना माडवी का नक्सलीयों ने अपहरण कर लिया था। नक्सलीयों ने जंगल ले जा कर दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौक़े के लिए रवाना हो गईं है।