तुमला (रोहित यादव) मोबाइल का बैटरी डाउन हो जाने से आपा खो कर,लोहे के राड से बेटी को पिटाई कर रहे पति से बचाने के चक्कर में पत्नी ने टांगी से वार कर,पति की हत्या कर दी। मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर,पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना,जिले के तुमला थाना क्षेत्र के पताईबहार गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव का निवासी मृतक दिल बंधन राम पिता करमू साय (40 वर्ष),ने बुधवार को मोबाईल का
,बैटरी डाउन हो जाने से स्वीच आफ हो गया। इस बात का जब पता चला तो मृतक गुस्से से आग बबूला हो गया और घर में रखे हुए ट्रेक्टर के हाइड्रोलिक पाइप से पिटाई करने लगा। बेटी की बुरी तरह से पिटाई करता देख,आरोपी देवकी बाई (36 वर्ष) ने पति के हाथ से लोहे के पाइप को छिन कर फेंक दिया। पत्नी के इस हरकत से मृतक आपे से बाहर हो गया और उसने घर के अंदर जा कर,टांगी उठा लाया और पत्नी पर वार कर दिया। टांगी के उल्टे ओर से किये गए वार से आरोपित महिला को हल्की चोट आई। लेकिन अपना बचाव करते हुए,उसने कुल्हाड़ी को भी छिन कर फेंक दिया। पति पत्नी के बीच तीखा विवाद होने लगा। विवाद के दौरान मृतक दिलबंधन ने आरोपिता को मारने के लिए सब्बल उठा लिया। पति से स्वयं को बचाने के लिए देवकी बाई ने,पास में गिरे हुए टांगी को उठा कर,पति दिलबंधन पर वार कर दिया। धार की ओर से हमले में दिलबंधन के कान और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तुमला पुलिस की टीम ने मृतक के शव और हत्या के लिये प्रयुक्त टांगी को जब्त करते हुए,आरोपित पत्नी देवकी बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।