जशपुरनगर। रविवार को जिले के नए पुलिस कप्तान डी रविशंकर ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उनके ज्वाइनिंग के दौरान पुलिस विभाग के साथ आमलोगों में एक विशेष चर्चा रही। चर्चा कर विषय दो जिले के पूर्व एसपी बालाजी राव और डी रविशंकर की ज्वाइनिंग से ठीक पहले की रात को हुए दोहरे हत्याकांड की घटना। दरअसल,बालाजी राव,एसपी के रूप में जिले की कमान 2 जुलाई 2020 को सम्हाले थे। इससे ठीक पहले 1 जुलाई की रात को आस्ता में व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री सिंह की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस दोहरे हत्याकांड का रहस्य अब भी उजागर नहीं हो पाया है। कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार को भी देखने को मिला। आईपीएस डी रविशंकर,रविवार को जब पुलिस विभाग के कप्तान के रूप में नई पारी शुरू करने के लिए जशपुर पहुंचे तो,ठीक इससे पहले की रात कांसाबेल थाना क्षेत्र के चोंगरीबहार में ग्रामीण संदीप पन्ना और द्रोपदी पन्ना का अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है जिले के नए कप्तान के मार्गदर्शन में इस हत्याकांड की परते जल्द उधेड़ जाएगी बल्कि आस्ता के दोहरे हत्याकांड के आरोपी भी काूनन के शिकंजें में नजर आएंगे।