द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगरः विकास कार्य का नाम सुनते ही सबके दिल-दिमाग मे एक ही छवि उभरती है साफ-सुथरा शहर,रात में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था और बरसात के दिनों में पानी निकासी की व्यवस्था। हर शहर की यह न्यूनतम जरूरत होती है। लेकिन जशपुर शहर की कहानी इससे जुदा है।
देखिए वीडियो
यहां विकास कार्य इतनी तेज और अनियंत्रित गति से हो रही है कि विकास के ठोकर से विकास क्षतिग्रस्त हो रहा है।

यकीन ना हो तो आप रात के समय शहर के वार्ड क्रमांक 20 बांकी टोली में रज्जू भैया चौक (हाउसिंग बोर्ड चौक) से भागलपुर चौक (राजा उपेन्द्र चौक) का नजारा देख सकते हैं। इस वार्ड में नगर सरकार इन दिनों नाली निर्माण करा रही है।

द्रुत गति से चल रहे इस निर्माण कार्य की ठोकर से नगर सरकार की ही महत्वाकांक्षी स्ट्रीट लाईट (पथ प्रकाश) योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इस रोड़ में हाउसिंग बोर्ड चौक से नाली निर्माण स्थल तक पूरी तरह से अंधेरे में डूबी हुई है। इतना ही नहीं ठेकेदार ने पूरी लापरवाही बरतते हुए,अंधेरे में डूबे हुए इस सड़क में ना केवल गिट्टी व बालू का ढेर लगा दिया है,अपितु मिक्सचर मशीन को भी इस अंधेरे सड़क में खड़े कर दिया गया है।

इससे किसी दुर्घटना की आशंका की कोई परवाह ना तो नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों को है और अधिकारी तो इसके लिए सोचने को ही तैयार नहीं है। इस तूफानी रफ्तार नाली निर्माण से नगर सरकार का हाल ही में स्थापित स्ट्रीट लाईट का खंबा भी धाराशायी हो गया है। नई स्थापित स्ट्रीट लाईट जल नहीं रही है और पुराने खंबों से बल्ब ही गायब हो गए है। आप अंदाजा लगा सकते है कि दुर्घटना होने पर नगर सरकार के इस महत्वाकांक्षी द्रुतगामी विकास कार्य की कीतनी बड़ी कीमत नगरवासियों को चुकानी पड़ सकती है।