द ब्लेज ई न्यूज रायपुर : स्मार्ट आँगनबाड़ी निर्माण कार्य में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। निर्माण की जिम्मेदारी सम्हाल रही कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सरकारी मानकों को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण करा दिया। मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन ने ज़ब इसकी जांच कराई तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई। मामला जिले के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले गीदम की है।

यहां भिलाई स्टील प्लांट के सीएसआर मद से 12 स्मार्ट आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपये की स्वीकृति दी गईं थी। निविदा प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगा कर गीदम की निर्माण कम्पनी जैनम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सम्हाली थी। लेकिन निर्माण के दौरान कम्पनी ने सरकार के मापदंड का पालन नहीं किया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यो में गड़बड़ी पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह है स्मार्ट आँगनबाड़ी योजना
स्मार्ट आँगनबाड़ी योजना में आँगनबाड़ी में अक्षर ज्ञान लेने वाले बच्चों को आधुनिक संसाधन स्मार्ट टीवी और टेबलेट का प्रयोग करते हुए शिक्षा दिया जाता है। पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए भवन को नए तरीके से संवार कर इसका रंग-रोगन किया जाता है। गीदम में इस तरह के 10 आँगनबाड़ी केंद्र विकसित करने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपये की स्वीकृति दी गईं थी।