जशपुरनगर (रोहित यादव)। पुलिस ने नदी के किनारे रेत में दबे हुए दो बच्चों और इससे थोड़ी दूर में एक महिला की जमीन में दबी हुई लाश बरामद की है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार में संदेही प्रमोद गिद्वी शराब के नशे में धुत्त हो कर तीन लोगों की हत्या कर उतियाल नदी के किनारे शव को दबा देने को लेकर शोर मचा रहा था।स्था नीय रहवासियों ने घटना की सूचना तत्काल तपकरा पुलिस को दी। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तपकरा पुलिस दल-बल सहित उतियाल नदी के तट पहुंची। नदी के आसपास पड़ताल करने पर एक जगह बालू की उठी हुई दिखाई दी। इस स्थान से रेत को हटाने पर दो बच्चों का शव बरामद किया गया। इससे थो़ड़ी दूर आगे जंगल में एक महिला का शव बरामद किया गया है।
देखिए वीडियो 👇👇👇
स्थानीय रहवासियों ने मृतिका की पहचान गेंदली चौहान 25 वर्ष के रूप में की है। दोनो मृतक बच्चे गेंदली चौहान का 6 साल का बेटा और 1 साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि मृतिका विवाहित थी।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इधर,शव बरामद होने के बाद संदेही प्रमोद गिद्वी गांव से भाग निकला है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
‘प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। संदेही प्रमोद गिद्वी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।’’
शशि मोहन सिंह,एसएसपी,जशपुर।