अंबिकापुर (द ब्लेज ई न्यूज) गांजा का अवैध खेती करने के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला अंबिकापुर जिले के धोरपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार धोरपुर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के डुमकी मे एक ग्रामीण ने घर के बाड़ी मे गांजा का पौधा लगाया हुआ है और उसे बेचने की फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहा है. सुचना पर थाना प्रभारी कैलाश मिर्रे के निर्देश मे पुलिस टीम ने संदिग्ध हरि यादव के घर मे छापा मारा. घर और बाड़ी की तलाशी मे पुलिस टीम ने आरोपी के बाड़ी से गांजा के 10 किलो पौधा जब्त किया. मामले मे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हरि यादव के खिलाफ धारा 20 बी के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है.