रायपुर, (द ब्लेज ई न्यूज) डंडे से हमला कर नाती ने नानी की हत्या कर दी. मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार गणेशिया गोंड (65 वर्ष) का परिवार बुधवार को शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास के एक गाँव गया हुआ था. देर रात परिवार के वापस घर पहुंचने पर वृद्धा गणेशिया लहूलुहान हालत में बिस्तर में घायल अवस्था में मिली. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में जाया गया. यहां, इलाज के दौरान वृद्धा की मृत्यु हो गई. हत्या के इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू की तो पूछताछ में पता चला कि मृतिका का नाती बंगरा लाल, मृतिका पर जादू टोना का संदेह किया करता था. इस बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. संदेह के आधार पर जब पुलिस ने बंगरा लाल से पूछताछ की तो उसने गनेसिया की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन मृतिका घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए वह अंदर घुसा और डंडे से मार मार कर वृद्ध महिला को घायल कर दिया और भाग गया.आरोपी के इकबाल जुर्म के आधार पर पुलिस बंगरा लाल के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया है.