फरसाबहार,द ब्लेज ई न्यूज,रोहित यादव की रिपोर्ट। बीती रात एक दंतैल ने किसान के घर की दीवार को ध्वस्त करते हुए अंदर घुस आया। इतना ही नहीं,यह अतिकाय घटना के बाद कई घंटे तक खड़ा रहा। आक्रामक हाथी के भय से पूरे परिवार ने घर के एक कोने में दुबक कर रात बिताई। घटना जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पोखरा टोली की है। यह ग्राम पंचायत ठेठईटांगर का आश्रित बस्ती है। इस बस्ती के निवासी कुंभकरण यादव और उनके परिजन,बीती रात की घटना को याद कर अब भी सिहर उठते हैं। कुंभकरण के बेटे घनश्याम यादव ने द ब्लेज ई न्यूज को बताया कि बीती रात तकरीबन 11 बजे तीन हाथी बस्ती में घुस आए थे। इनमें से एक हाथी उनके पड़ोस में रहने वाले पूरनो यादव और चंद्रो यादव के घर को तोड़ रहे थें। घर टूटने और मदद की आवाज सुन कर वे अपने पिता के साथ घर से बाहर निकले। दरवाजा खुलने की आहट सुनते ही दंतैल,उनकी तरफ तेजी से लपका। हाथी को अपनी ओर आता हुआ देख कर पिता पुत्र दोनों घर की ओर दौड़े। इससे पहले की वे घर का दरवाजा बंद कर पाते,हाथी उनके सिर पर आ पहुंचा और मिट्टी की दीवार को तोड़ने लगा। हाथी के इस आक्रामक रूख को भांप कर कुंभकरण और घनश्याम घर की अंदर की ओर भागे। उन्होनें अंदर सो रहे अपने परिजनों को उठा कर घटना की जानकारी दी और जा कर सुरक्षित स्थान में छुप गए। घनश्याम ने बताया कि घर के बाहरी दीवार को तोड़ कर हाथी आंगन को पार करते हुए अंदर के हिस्से में आ गया और अंदर के दीवार को क्षतिग्रस्त कर,काफी देर तक आंगन में ही खड़ा रहा। हाथी के इस रूप को देख कर,पूरे परिवार की सांस अटकी रही। उन्होनें सहायता के लिए तुमला निवासी अपने रिश्तेदार की मदद से वनविभाग से सहायता की गुहार लगाई। घनश्याम यादव ने बताया कि गांव के आसपास के जंगल में 20 हाथी डेरा जमाए हुए हैं। शाम ढलते ही ये जंगल से निकल कर बस्ती में घुस आते हैं। बीते एक माह से पोखराटोली और इसके आसपास के बस्तियों के निवासी रात को ठीक से सो नहीं पा रहें है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि हाथियों से अपनी फसल को बचाएं या घर और अपने परिवार को।