जशपुरनगर(द ब्लेज ई न्यूज), कभी कभी हमारे आसपास ऐसी घटना हो जाती है, जिसे देख और सुन कर सहज ही विश्वस नहीं हो पाटा है की ऐसा भी हो सकता है. कुछ ऐसी ही घटना जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में घटी. यहां के निवासी राजेश राम रौतिया ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका सन्ना में दर्जी की दूकान है. बीते महीने अप्रेल कि 7 तारीख को ग्राम बरगीडीह निवासी रमेश राम कपड़ा सिलाने की आड़ में उससे परिचय कर लिया और दो दिन बाद अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर आया और उसकी बीमारी से मौत होने का डर दिखाते हुए पूजा पाठ करके ठीक करने का झांसा दिया. इसी रात पूजा करने का नाटक करते हुए दोनों आरोपियों ने पीड़ित से दो लाख रूपये की मांगने लगे. अंध विश्वस और मौत के डर से पीड़ित ने पोस्ट आफिस से निकाल कर आरोपितों को 1 लाख दे दिया. इसके बाद दोनों शातिरों ने इस भोले भाले ग्रामीण को डरा कर 30 हजार रूपये और झटक लिए.पीड़ित राजेश राम की रिपोर्ट पर सन्ना पुलिस ने आरोपी राजेश राम व एक अन्य के खिलाफ धारा 384,34 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.