जशपुरनगर। जिले के घोर हाथी प्रभावित तपकरा और फरसाबहार में लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगें हाई मास्ट लाइट। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत फरसाबहार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्षदिया सचिव यूडी मिंज की पहल पर कई महत्वपूर्ण घोषणा की। जनचौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सुंदरीकरण के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत करने और पमशाला के हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने,फरसाबहार में सहकारी बैंक शुरू करने,कोल्हेनझरिया में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और पुलिस चौकी स्थापना करने के साथ तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट शुरू करने की घोषणा की है।
जानकारी के लिए बता दें शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के फरसाबहार ब्लाक पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होनें पमशाला में कंवरधाम में भगवान राधाकृष्ण का दर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों से चर्चा की थी। यहां से सीधे फरसाबहार के आत्मानंद स्कूल पहुंच कर,निरीक्षण करने के साथ ही छात्रों से चर्चा की थी। चर्चा के दौरान छात्रों ने बस सुविधा दिलाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से की थी। इस मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है।