कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। रोजगार की तलाश में गुजरात गया पति,महीनों बाद वापस लौटा। घर,पहुँचते ही उसके दिमाग मे शक का कीड़ा कुछ ऐसा कुलबुलाया की,पत्नी से रोज झगड़ा करने लगा। पति की इस आदत से परेशान हो कर,पत्नी मायके चली गई। इससे शराबी पति का गुस्सा और बढ़ गया। उसने,समझौता करने के बहाने पत्नी को आपस बुला कर,ईट से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। लोमहर्षक घटना,जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के रेमते गांव की है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मृतिका सुमित्रा बाई के पिता सोनसाय की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति सुरेश राम नायक को गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। प्रार्थी के अनुसार,आरोपी ने शराब के नशे में धुत्त हो कर घटना को अंजाम दिया था।