जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज).
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मे महिलाएं बिजली बिल लेकर पहुंच गई. इन महिलाओ का कहना था कि गाँव भर मे आ रहे अनाप शनाप बिजली बिल से वे परेशान हैँ. मामला पत्थलगाँव विधान सभा क्षेत्र के कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत क्षेत्र के चिंगरापथल गाँव की हकी.परिवर्तन यात्रा मे पहुंची गुखारी बाई ने बताया कि उसके घर मे ना टीवी है और ना पंखा. घर मे वह अकेले ही रहती है. फिर भी विद्युत विभाग ने 31 हजार से अधिक का बिल थमा दिया है. महिलाओ ने बताया कि विभाग बिना मीटर रीडिंग के हर महीने एवरेज बिल थमा रहा है.
भूपेश सरकार और विभाग पर भड़के सालीख साय
बिजली बिल से परेशाल महिलाओ कि समस्या सुन कर, डीडीसी सालिक साय ने नारजगी जताई. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया. भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिजली हाफ करने का वायदा कर, सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस सरकार का यही असली रूप है. बिजली बिल तो हाफ नहीं हुआ, गाँव के उपभोक्ता हाथों मे बिजली बिल लेकर, इसे सुधरवाने के लिए भटक जरूर रहे है. सालिक साय ने कहा का परिवर्तन यात्रा को अपार समर्थन देकर, छत्तीसगढ़ की जनता ने ठगेश सरकार को परिवर्तन करने का संकल्प ले लिया है.