जशपुरनगर 6 जून को शहर के समीपस्थ ग्राम बालाछापर मे चंगाई सभा को लेकर हुए हंगामा मामले मे विवाद गहराता जा रहा है. इस गाँव के स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर के नाम राष्ट्र पति को ज्ञापन सौंप कर चंगाई सभा का आयोजन करने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. ज्ञापन मे बताया गया है कि घटना के बाद 13 जून को बालाछापर मे भारतीय संविधान की पाँचवी अनुसूची के अंतर्गत दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए रूढ़ि परम्परिक ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभा मे गाँव मे चंगाई सभा के आयोजन किये जाने पर नाराजगी जताते हुए, आयोजक और इसमें पूजा कराने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस विवादित मामले को लेकर ईसाईं आदिवासी म्हासभा भी धरना प्रदर्शन कर चुकी है.महासभा, बालाछापर मे मिस्सा प्रार्थना सभा मे हँगामा मचाने का आरोप लगते हुए, एफआईआर दर्ज कर, आरोपितो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है. मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वही, हिन्दू आदिवासी और हिन्दू संगठन भी मामले मे एसआईटी गठित कर मामले की जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैँ.