जशपुर नगर,घर के बरामदा में खड़ी बाइक को अज्ञात चोर पर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भागलपुर मुहल्ले की है। जानकारी के अनुसार भागलपुर के पुरना नगर,राजापारा निवासी अभिषेक मिंज ने अपने शिकायत में बताया है कि घटना दिनांक 12 जुलाई की रात वह अपने बाइक क्रमांक सीजी 14 ,1507 को घर के बरामदा में खड़ा कर,सो गया था। सुबह उठ कर देखा तो बाइक गायब थी। उसने अपने स्तर से बाइक को खोजने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं मिली। इस पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी है। कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर,मामले की जांच शुरू कर दी है।