जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज। धूल से परेशान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की घोषणा कर दी है। कांसाबेल के तहसीलदार कल सौपे गए ज्ञापन में चेटबा के ग्रामीणों ने बताया है कि उनका गाँव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे स्थित है। वर्तमान में इस सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ती है।
देखिए,वीडियो- जब ग्रामीणों ने रोक लिया कलेक्टर का काफिला
धूल से सड़क किनारे स्थित दुकानों में रखे समान तो खराब हो ही रहे हैं,साथ ही स्वास्थ्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। धूल से सर्दी खांसी के साथ चमड़ी और एलर्जी जनित बीमारियां उन्हें घेर रही है। लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य बन्द पड़ा हुआ है। जिससे,फिलहाल,धूल से मुक्ति मिलने की उम्मीद भी नही दिखाई पड़ रही है। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क में 5 जनवरी तक पानी छिड़काव की व्यवस्था करने की मोहलत देते हुए,6 जनवरी को एनएच जाम करने की चेतावनी दी है।
कलेक्टर का रोका था रास्ता
जानकारी के लिए बता दें कि 22 दिसम्बर को कांसाबेल से जिला मुख्यालय लौट रहे कलेक्टर डॉ रवि मित्तल का रास्ता ग्रामीणों ने रोक लिया था। उन्हें ज्ञापन सौप कर,ग्रामीणों ने धूल से मुक्ति दिलाने के लिए निर्माणाधीन सड़क में दिन में दो बार पानी छिड़काव की व्यबस्था करने का अनुरोध किया था। इस दौरान महिलाओं ने व्यवस्था न। होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी थी। इस पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने व्यवस्था करने के लिए समय मांगा था।