*जशपुर नगर* अस्तित्व खो रहे बांकी नदी को सँवारने के लिए मोर जशपुर,मोर जिंदगी अभियान का आज से शुभारंभ हुआ। शहर के वरिष्ठ पर्यावरणविद शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में बांकी नदी के तट पर शहरवासी एकजुट हुए। विलप्त होते इस नदी को पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए शहरवासियों ने जन सहयोग से नदी तट की सफाई और प्रवाह में जमा हो गए गाद को साफ कराने का निर्णय लिया है।
सुबह साढ़े 6 बजे रायगढ़ रोड स्थित बांकी नदी के तट जमा हुए शहरवासियों ने नदी में लापरवाही पूर्वक फेंके जा रहे कचरे पर नाराजगी जताई। शिवानन्द मिश्रा,हिरूराम निकुंज,राम प्रकाश पांडे,सेवानिवृत्त वन अधिकारी एसके गुप्ता,अमित रंजन मिश्रा,समर्थ जैन,श्रीमती स्मिता जैन,राजेश सिन्हा,संतोष सिंह,मधु मिश्रा, अनिता गुप्ता,मनीषा छाबड़ा,नीतू गुप्ता सहित शामिल सभी शहरवासियों ने नदी के संरक्षण के लिए शहरवासियों से आगे आने की अपील की है।
*नदी तट को बना दिया डम्पिंग यार्ड*
जल संरक्षण को लेकर मचबरहे सरकारी शोर की जमीनी हकीकत भी नदी संरक्षण के दौरान सामने आया। बांकी नदी के किनारे भारी मात्रा में कचरा डंप कर दिया गया है। इससे नदी के किनारे निर्मित एनीकट और वन तक पहुँचने का रास्ता बाधित हो गया है। शहरवासियों ने नगर पालिका से कचरे की डंपिंग बन्द करने के साथ,सफाई में सहयोग मांगी है।
*पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित*
नदी तट पर जूटे शहरवासियों जन पहल से बांकी नदी को संरक्षित करने के साथ इसके तट को संवार कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। नदी के पुराने स्वरूप को याद करते हुए सभी लोगो ने बचपन से जुड़ी यादें साझा किए।