*कुनकुरी,निशांत यादव की रिपार्ट।* तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित हो कर बिजली खम्बे से टकरा जाने से,बाइक चला रहा छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कुनकुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कांसाबेल ब्लाक के बन्दरचुआ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 वी का छात्र देव कुमार राम,बुधवार को पंडरीपानी स्थित अपने घर से बाइक लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि वह स्कुल ना जा कर,कुछ समान खरीदने के लिए कुनकुरी आ गया। यहां, समान लेकर वह बन्दरचुआ स्कूल जा रहा था। इसी दौरान कुनकुरी के डुगडुगीया ने बंधन बैंक के पास सामने से आ रही एक पिकप चालक द्वारा बिना संकेत दिए वाहन को मोड़ दिए जाने से,छात्र हड़बड़ा गया,जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में छात्र के पैर में गम्भीर चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है।