जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज। जशपुर जिले के एक युवक की जबलपुर में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना से मृतक के परिजन,अब तक सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार जशपुर निवासी आकाश कुमार मिंज मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपने भाई के पास रह कर डीआरडीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को आकाश अपना परीक्षा केंद्र देखने के लिए बाइक से जबलपुर जिले के खम्हरिया थाना के ओएफके कालोनी में स्थित एक स्कूल आया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए,बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर,पुलिस जांच में जुटी हुई है।