जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज)श्रीमती डी थवाईत । छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में ओड़िसा और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा में स्थित जशपुर जिला चहुंओर सघन वन और दुर्गम क्षेत्रों से भरा हुआ है। रेल और हवाई सेवा विहिन इस जिले में सड़क ही एकमात्र आवागमन का साधन है। ऐसे में जब परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से घिर जाय या सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाए तो,जिले के सरकारी अस्पतालों से अक्सर रेफर लेटर थमा दिया जाता था। ऐसे में गंभीर संकट में फंसें परिवार को दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन,बीते ढाई माह में,जशपुर जिले की इस तस्वीर में बड़े बदलाव की नींव,जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रख दी है। विष्णुदेव साय सरकार के वित्त मंत्री ओपी चैधरी द्वारा हाल ही में विधानसभा में प्रस्तुत किये गए बजट में जशपुर जिले को सबसे बड़ी सौगात कुनकुरी में 2 सौ बिस्तर के सर्वसुविधा युक्त अस्पताल की मिली है। जशपुर की माटी में कांसाबेल ब्लाक के एक छोटे से गांव बगिया में पले बड़े और संघर्ष करके पंच से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जानते हैं कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवा को लेकर किस तरह की परेशानी से लोगों को जुझना पड़ता है। इसलिये उन्होनें,अपने पहले ही बजट में जिले के पांच उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसीत करने के लिए 728.13 लाख रूपये के बजट की स्वीकृति दी है। इस बजट से इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए इस बजट में 168 नए पदों का सजृन किया गया है। इसमें मेडिकल आफिसर,ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी,फर्मासिस्ट,लैब टेक्निशियन,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,सहायक ग्रेड 3,वार्ड ब्वाय और आया के पद शामिल है। जाहिर है,मुख्यमंत्री ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को इतना सक्षम बनाया जाये कि मरीजों को इन चिकित्सा केन्द्रों में कम से कम आवश्यक मेडिकल उपचार मिल सके,ताकि उनकी जान बचाई जा सके। इतना ही नहीं, बजट में मुख्यमंत्री साय ने राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का भी ख्याल रखा है। इस चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत करने की घोषणा की गई है। जाहिर है,आने वाले दिनों में जिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी के साथ भौतिक संसाधनों को और बेहतर करने की दिशा में तेजी से कदम उठाये जाएंगें। ढाई माह के छोटे से समय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,स्वास्थ्य सेवा के मामले में,जशपुर जिले की तस्वीर में क्रांतिकारी बदलाव लाने का खाका खिंच दिया है। मुख्यमंत्री के इन कदमों से जशपुर जिले के रहवासियों को विश्वास हो गया है कि अब मेडिकल कालेज भी उनकी पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है।
बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में जशपुर को यह मिला –
राजा देवशरण जिला चिकित्सालय,आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत किया जाएगा। बजट में इसके लिए 20 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाला सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
जिले के 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसीत करने के लिए 729 करोड़ का प्रावधान,168 नए पदों की स्वीकृति
इस तरह होगा जिलेवासियों को फायदा –
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुविधा बढ़ने से घर के नजदीक इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सामुदायिक और जिला चिकित्सालय पर दबाव कम होने से इन अस्पतालों में उपचार के स्तर में सुधार हो सकेगा।
कुनकुरी में 220 बिस्तर के अस्पताल शुरू हो जाने से नीजि चिकित्सालय पर निर्भरता समाप्त होगी,जिला चिकित्सालय पर दबाव कम होगा।
जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत होने से जिलेवासियों को यहां बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।