जशपुर नगर। मोबाइल में आए एक रांग नम्बर से किशोरी का एक अंजान व्यक्ति से परिचय हो गया। बात करते करते अज्ञात युवक ने किशोरी को अपने प्यार का सुनहरा जाल फैला कर ऐसा फांसा कि वह घर छोड़ कर उसके साथ चल दी। इस नादानी की पीड़िता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। ढाई माह नारकीय जीवन बिताने के बाद जशपुर पुलिस ने उसे,मानव तश्कर के चुंगल से छुड़ा कर वापस लाई। मामला,कोतबा चौकी क्षेत्र की है। मई माह में कोतबा पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज किया था। किशोरी,मोबाइल के साथ लापता हुई थी। साइबर सेल ने जब किशोरी के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो राजस्थान के ग्राम सनोरिया का लोकेशन मिला। इस लोकेशन पर जशपुर पुलिस टीम के पहुँचने से पहले ही किशोरी यहाँ से जा चुकी थी। साइबर सेल ने एक बार फिर पीड़िता का लोकेशन ट्रेस किया तो अबकी बार यह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के भैसवा में मिला। जशपुर पुलिस की टीम ने जब यहां छापा मारा तो किशोरी एक युवक के साथ कमरे में मिली। पुलिस टीम ने दोनों को जशपुर ले आई। महिला पुलिस अधिकारी को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि रांग नम्बर से परिचय होने के बाद वह आरोपी के बहकावे में आकर घर मे बिना किसी को बताए,उसके साथ मध्यप्रदेश चली गई थी। भैसवा में एक कमरे में रख कर आरोपी ने किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर उसे बेचने के इरादे राजस्थान ले गया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसका 30 हजार रुपए में सौदा करने का प्रयास किया था। लेकिन यह सौदा फाइनल न हों पाने पर,उसे वापस मध्यप्रदेश ले आया था। और फिर से मोबाइल में किसी से बेचने के लिए सौदेबाजी कर रहा था,इसी बीच जशपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के मजीराबाद थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव का निवासी कतलू लोधी के खिलाफ धारा363, 366(क), 376(2)(N) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।