जशपुर नगर* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के जिला कार्य समिति और कोर कमेटी की बैठक से पहले जिले के तीनो विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी की तस्वीर साफ होने लगी है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जशपुर विधान सभा से पार्टी के युवा नेता गंगा राम भगत, कुनकुरी से,पूर्व केंद्रीय विष्णु देव साय और पत्थलगांव से सांसद गोमती साय के नाम पर मुहर लग सकती है. हालाँकि इसकी अभी पार्टी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जशपुर के प्रवास पर है. कार्यसमिति और कोर कमेटी की बैठक मे आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन होना है.