*जशपुर नगर* भारतींय जनता पार्टी की सबसे मजबूत गढ़ समझे जाने वाले जशपुर में आम आदमी पार्टी बड़ा सेंध लगाने की फिराक में नजर आ रही है। इसके लिए पार्टी सधी हुई रणनीति के तहत काम कर रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जशपुर के दौरे पर पहुँचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक और छत्तसीगढ़ के संगठन प्रभारी संजीव झा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ही मंगलवार को आराम निवास में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव से मुलाकात करने से की है। सुबह लगभग साढ़े 10 बजजे संजीव झा आराम निवास पहुँचे। यहां रणविजय सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया दोनों नेताओं ने आराम निवास में एकांत में काफी देर तक चर्चा की। हालांकि इस मुलाकात को सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन,राजनीतिक पंडित,इसे दूर की कौड़ी मानकर चल रहे है। जूदेव और झा के बीच हुई इस मुलाकात ने जशपुर सहित पूरे प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा दिया है। इस बहुचर्चित मुलाकात के दौरान आर्य प्रताप सिंह जूदेव,आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी।