जशपुर नगर, द ब्लेज ई न्यूज। शहर में आयोजित होने वाला मेला का खेला और अधिक दिलचस्प हो गया है। अब इस खेल में नगर सरकार बुरी तरह से उलझती नजर आ रही है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में मेला के आयोजन स्थल और नीलामी की प्रक्रिया के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा को अधिकृत किया गया है।
देखिए,वीडियो,नवम्बर में इस तरह हुआ था हंगामा
लेकिन ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में अब सामान्य सभा की बैठक ही खटाई ही पड़ती नजर आ रही है। दरअसल,सूत्रों के अनुसार भाजपा के पार्षदों का एक बड़ा वर्ग आज होने वाले सामान्य सभा की बैठक से दूरी बनाए रख सकती है। सुबह से ही इसको लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भाजपा पार्षद किस कारण से नाराज हैं? सूत्र बताते है कि पार्षदों ने एक पत्र के माध्यम से पार्टी के जिला संगठन के सामने अपनी बात रख चुके है। लेकिन इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इससे पार्षद नाराज बताए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल नवम्बर में सामान्य सभा के बैठक में भाजपा पार्षदों का मतभेद खुल कर सामने आ गया था।। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आगमन से ठीक पहले हुए सामान्य सभा की बैठक में निर्माण कार्यो के लेकर भाजपा के पार्षदों में जम कर गरमा गर्म बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। हालांकि,अनुशासन का डंडा चलने के बाद,पार्षदों ने कदम पीछे खींच लिए थे। देखना होगा कि भाजपा,जशपुर जिला के साथ छत्तीसगढ़ के अपने सबसे मजबूत गढ़ में उठ रहे असंतोष के सुर से कैसे निबटाती है? साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सामान्य सभा की बैठक स्थगित होने की स्थिति में,नगर सरकार और जिला प्रशासन,मेला आयोजन को लेकर किस तरह आगे बढ़ती है?