कुनकुरी,निशांत यादव। आगजनी में 6 किसानों की फसल,जलकर पूरी तरह से राख हो गया। पीड़ित किसान,अब राहत की उम्मीद लगाएं,प्रशासन की ओर देख रहें हैं। मामला,जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधमा के आश्रित ग्रामी ढोलचुवा गांव की है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 8 बजे इस गांव के खेत में रखे धान में अचानक आग लग गई। अपनी मेहनत की फसल को आग में भस्म होते देख कर,किसान,उनके स्वजनों के साथ ग्रामीण,आग बुझाने के लिए दौडे। लेकिन,पूरी तरह से धधक रही आग पर वे काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते,धान की पूरी फसल,जलकर राख में तब्दील हो गई। हालांकि कुनकुरी से किसानों की सहायता के लिए दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन,वाहनों के पहुंचने से पहले ही फसल,पूरी तरह से जल चुकी थी। कृषि पर आश्रित इन पीड़ित किसानों के परिवार के सामने,दो समय की रोटी जुटाने की समस्या आ गई है।