तुमला(द ब्लेज ई न्यूज) लाइन सुधारने के लिए खम्बे में चढ़ा लाइन मैंन अचानक खम्बे से नीचे गिर गया.दुर्घटना में घायल हुए लाइन मैंन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां,परीक्षण के बाद चिकित्स्कों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना जिले के तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा नया बाजार की है. जानकारी के अनुसार बाबू साजबहार निवासी प्रमोद राम (35 वर्ष) सोमवार की शाम को अंकिरा के आसपास की विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सुधारने में जुटा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अंकिरा के नया बाजार में रात लगभग साढ़े सात बजे प्रमोद राम, एक झटके से खम्बे से नीचे गिर गया. आसपास मौजूद लोगो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकिरा के जेई संदीप लकड़ा ने द ब्लेज ई न्यूज को बताया कि प्रमोद के खम्बे से गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के समय फाल्ट की वजह से लाइन में विद्युत परवाह अवरुद्ध था. जांच के बाद ही प्रमोद के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.