कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। साइकिल से घर की ओर लौट रहे एक ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने साइकिल सवार को सुढ़ में लपेट कर पटका और कुचलने के बाद उसे बगल में स्थित एक तलाब में धकेल दिया। हादसा जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के आम्बाचुवा गांव की है। वन विभाग के एसडीओ नवीन कुमार निराला ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम छोटा बनई निवासी विश्वनाथ राम के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास की है। विश्वनाथ राम,साइकिल में ड्रम रख कर आम्बाचुवा के पास स्थित ईट भट्टे के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान उसका सामना हाथी से हो गया।
इससे पहले की विश्वनाथ सम्हल पाता,हाथी ने उस पर आक्रमण कर दिया और कुचल कर उसे घटना स्थल के बगल में स्थित तलाब में फेंक दिया। घटना में मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। एसडीओ निराला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के स्वजनों को तात्कालिक सहायता राशि भुगतान करने की तैयारी की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि घटना स्थल के आसपास तीन हाथियों की उपस्थिति की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इसमे एक हाथी अकेले भटक रहा है और एक हथिनी और उसका बच्चा भी डेरा जमाए हुए है।