रोहित यादव,जशपुर नगर : बेकाबू ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर चट्टान में चढ़ गई। बेकाबू ट्रेक्टर से नीचे गिर कर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया। जिले के तुमला थाना क्षेत्र के बड़दरहा गांव का है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर क्रमांक cg 14 एमएच 0154 गोबर खाद लेने के लिए आया हुआ था।

ट्रेक्टर को ग्राम पंचायत के बड़दरहा गांव निवासी शिव कुमार बड़ाइक चला रहा था। जंगल के बीच से होकर गुजरे सड़क से ट्रेक्टर को निकालने के दौरान अचानक बेकाबू हो कर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे स्थित एक छोटे से चट्टान में चढ़ गया। तेज गति ट्रेक्टर के उछलने से ट्रेक्टर चला रहा शिव कुमार सीट से जमीन में गिर गया और उसका सिर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया। सिर में आई गंभीर चोट से शिव कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।