जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज। नगर पालिका जशपुर में भाजपा की नगर सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं । गुरुवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक से एक साथ 12 पार्षदों की अनुपस्थिति को भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी और असंतोष का नतीजा माना जा रहा है।
देखिए,वीडियो – बैठक के बाद नपा पहुँचे भाजपा के पार्षद
सूत्रों का कहना है कि असंतुष्ट पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव की लिखित चेतावनी,जिला कार्यकारिणी को लगभग एक माह पहले ही दे चुके हैं।
लेकिन,पार्टी संगठन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। इससे,इन असंतुष्ट पार्षदों की नाराजगी चरम सीमा पर है। बहरहाल,गुरुवार को नगरपालिका में हुई घटनाक्रम ने,भाजपा के अनुशासित पार्टी की छवि को जरूर प्रभावित किया है। खासकर जूदेव परिवार के गृह नगर में,भारतींय जनता पार्टी में पहली बार इस तरह की राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है।
‘नगर पालिका के पार्षदों का एक पत्र संगठन को मिला है। शुक्रवार को इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
सुनील गुप्ता,जिलाध्यक्ष,भाजपा,जशपुर।