रायपुर, (द ब्लेज ई न्यूज). कार और टेलर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मुल्तानपुर की है. जानकारी के अनुसार मंदसौर नीमच नेशनल हाइवे में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे पुलिस को एनएच में दुर्घटना की सुचना मिली थी. सुचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त कार, सड़क किनारे खड़े हुए टेलर से भिड़ी हुई थी. क्षतिग्रस्त कार में चार युवक फंसे हुए थे. आसपास मौजूद लोगो के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद, चारो को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में संजय राणा, ऋतिक गड़रिया, विजय चौहान और लक्की धाकड़ शामिल है. चारो मृत युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी है. बताया जा रहा कि दुर्घटना का शिकार हुए हुए युवक राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में स्थित सावरिया सेठ मंदिर जाने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए.