पत्थलगांव,अभिषेक शुक्ला। चावल से लदी हुई ट्रक अचानक धू धू करके चलने लगी। आग के गोले में तब्दील हुई इस ट्रक से ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह,कूद कर अपनी जान बचाई।
देखिए वीडियो-
मामला,पत्थलगांव की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चावल से लदी हुई ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीबी 9083 चावल लोड कर के पत्थलगांव से अम्बिकापुर के लिए रवाना हुई थी। अभी यह ट्रक नगर के बीटीआई चौक के पास पहुँची थी कि ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग कैसे लगी? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण चावल लेकर जा रही यह ट्रक,द बर्निंग ट्रक में तब्दील हो गई। ट्रक में आग लगने की सूचना,नगर पंचायत को दी गई। लेकिन,दमकल वाहन के पहुँचने से पहले ही ट्रक पूरी तरह से आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी। गनीमत रही कि घटना के समय सड़क में अधिक हलचल न होने से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई।