कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। तालाब में डूब कर ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर,पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखार की है। जानकारी के अनुसार,गुरूवार की सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों की नजर किसान हुकुमचंद नाग के खेत में तैर रहे शव पर पड़ी। उन्होनें इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। शव को पानी से निकाले जाने पर मृतक की पहचान 37 वर्षिय सूखराम के तौर पर की गई। घटना की सूचना पर नारायणपुर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा,मामला दुर्घटना का है या कुछ और।