जशपुरनगर,द ब्लेज़ ई न्यूज । जिला सरकार (जिला पंचायत) के लिए रणभूमि सजने लगी है। जिले के विकास में योगदान देने के लिए जिले के दिग्गजों ने नामाकंन पत्र दाखिल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के 12 सीटों के लिए गुरूवार 30 जनवरी तक 20 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस बीच,भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में जशपुर राज परिवार के सदस्य और भाजपा के दिग्गज नेता व घर वापसी अभियान के महानायक दिलीप सिंह जूदेव के बड़े पोते शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिले के दुलदुला ब्लाक में स्थित इस डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र से शौर्य प्रताप सिंह जूदेव के साथ नरसिंह सागर यादव भी मैदान में हैं। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से जनपद पंचायत जशपुर की पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रधान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि इस भाजपा नेत्री का नाम पार्टी द्वारा जारी किए गए समर्थित उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं है। इस क्षेत्र से भाजपा ने ईश्वरी किशन को अपना समर्थन दिया है। अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी से जुड़े विष्णु कुलदीप ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां से भाजपा ने जनपद पंचायत फरसाबहार के पूर्व अध्यक्ष युवा आदिवासी नेता वेद प्रकाश भगत पर दांव लगाया है। जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष शांति भगत को भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक 4 से मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साले सालिक साय को क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा ने समर्थन दिया है।