कुनकुरी(निशांत यादव) जशपुर जिले का सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हनुमान टेकड़ी कुनकुरी में 30 जून को हनुमान टेकड़ी संस्थापक स्वर्गीय रमेश कुमार बजाज काका जी के जयंती पर समिति एवं नगर वासियों द्वारा मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया कुनकुरी विधायक यू डी मिंज जी के द्वारा शाम 5 बजे पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विधायक यू डी मिंज एवं समस्त नगरवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात हनुमान टेकड़ी संस्थापक स्वर्गीय रमेश कुमार बजाज काका जी के जयंती पर विधायक एवं समस्त नगरवासियों द्वारा हनुमान टेकड़ी में पूजा अर्चना एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान शाम 7:00 बजे भजन मंडली द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रुप से कुनकुरी विधायक यू डी मिंज जी , डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय जी , विनयशील गुप्ता , शिव कु बंग, शिवराम गुप्ता जी , सुदबल राम यादव , सुभाष अग्रवाल , राकेश साहू , विष्णु सोनी , पारस साहू , तरुण गुप्ता अमरदास , पंकज गुप्ता , दयाल , गजाधर , अखिलेश साहू , सचिन बंसल , अजय जांगड़े, देवलाल , कुंदन चौहान, अरुण शर्मा , आकाश अग्रवाल , राहुल मिश्रा , दीपक वर्मा , गोविंद शर्मा , राहुल खत्री , अयोध्या गुप्ता , जगदीश आपट , नगपंचायत एवम वन विभाग के कर्मचारी व पार्षद सम्मिलित होकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।