जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज। सड़क निर्माण की सुस्त गति जिलेवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इससे,एक ओर आवागमन प्रभावित हो रहा है,वहीं दूसरी ओर,निर्माणाधीन सड़क के आसपास रहने वाले लोग उड़ते हुए धूल के गुबार से परेशान हैं। सालों से समस्या का सामना कर रहे ग्रामीण अब सड़को में उतर कर विरोध करने लगे है। इसी क्रम में अब जिले के कांसाबेल तहसील के दोकडा के रहवासियों ने सड़क जाम करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के नाम पर,दोकडा के चौकी प्रभारी को सौपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि बन्दरचूंवा से फरसाबहार सड़क का निर्माण कार्य बेहद सुस्त गति से चल रहा है। ठेकेदार ने सड़क को उखाड़ने के बाद मिट्टी और गिट्टी डाल कर छोड़ दिया। भारी वाहनों की आवाजाही से इस अधूरे सड़क में धूल उड़ने से सड़क के किनारे रहने वाले लोग खासे परेशान है। दुकान और घर मे रखे हुए समान खराब हो रहे हैं। इसके साथ ही धूल से सांस और चर्म रोग होने का खतरा भी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सड़क पर धूल से बचाव के लिए दिन में दो बार पानी छिड़काव की व्यवस्था करने की मांग की है। मांग पूरी न होने की स्थिति में 13 जनवरी को सड़क जाम कर,विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
साही डांड़ से शुरू हुआ सिलसिला
जानकारी के लिए बता दें कि दोकडा से पहले जिले के साही डांड़ में धूल से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर,कड़ा विरोध जताया था। आंदोलन के बाद प्रशासन ने पानी छिड़काव की व्यवस्था की थी। इसके बाद कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित चेटबा के ग्रामीणों ने कांसाबेल का दौरा कर लौट रहे कलेक्टर डॉ रवि मित्तल का रास्ता रोक कर,बरसो से निर्माणाधीन सड़क में उड़ रही धूल पर नाराजगी जताते हुए,पानी छिड़काव की व्यबस्था की मांग करते हुए,एनएच जाम करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद,प्रशासन ने यहां भी पानी छिड़काव की व्यवस्था की है। अब,डोकदावासी भी इसी राह में निकल पड़े है।
सड़क की सियासत और जनता की मुसीबत
रेल विहीन जशपुर जिले में सड़क एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग बीते 8 साल से अधूरा पड़ा हुआ है। पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच के सड़क का निर्माण,तकनीकी पेंच फंस जाने से अधर में लटका हुआ है। इसी तरह कुनकुरी से लवाकेरा,चराई डांड़ से बगीचा और बन्दरचूंवा से फरसाबहार सड़क निर्माण की सुस्त गति को लेकर जिले में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत चल रही है। एनएच निर्माण को लेकर युवक कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के बगिया स्थित निवास का घेराव किया था,वहीं भाजपा ने इसका जवाब बन्दरचूंवा से फरसाबहार मार्ग में सड़क सत्याग्रह कर,दिया था। हालांकि,इस आंदोलन का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने कुनकुरी से लवाकेरा सड़क निर्माण शुरू करा कर,राजनीति को ठंडा करने की कोशिश की है।
देखिए वीडियो- जब धूल से परेशान ग्रामीणों ने रोका कलेक्टर का रास्ता