जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज डेस्क।* साहब मैने हत्या की है। पत्नी को मार डाला मुझे जेल भेज दीजिए। एक वृद्ध महिला के साथ थाना पहुँचे ग्रामीण ने जैसे ही यह बात,थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताई,हड़कम्प मच गया। तत्काल,पुलिस टीम आरोपित के घर पहुँची। यहां कमरे का दृश्य देख,सबके होश उड़ गए। कमरे में चारो ओर खून फैला हुआ था। जमीन में खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा हुआ था। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के लिमतरा गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव का निवासी आरोपी शंकरलाल,मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार की रात को उसका पत्नी मृतिका चंद्रिका बाई से किसी बात को लेकर जम कर लड़ाई हुई। कुछ देर तक लड़ाई के बाद,शंकर के घर से आवाजे आनी बंद हो गई।
सुबह,शंकरलाल,अपने घर मे ताला लटका कर,सीधे मस्तूरी थाना पहुँचा और पत्नी की हत्या की जानकारी दी। मामले में कार्रवाई करते हुए मस्तूरी पुलिस ने मृतिका के शव को जब्त कर,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के भाई शिव चरण सूर्या की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए शंकर सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से की गई शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी मृतिका के चरित्र पर संदेह किया करता था। इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।