कोरिया,केआर गिरी की रिपोर्ट।* उत्तरी हिमालयन क्षेत्र से आ रही सर्द हवा से पूरा सरगुजा सम्भाग इन दिनों भीषण शीत लहर की चपेट में है। सर्दी के सितम से बचने के पटनगर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहा है। इस भीषण सर्दी में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना विशेष संरक्षित जनजाति पंडो को करना पड़ रहा है।
घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले,आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़े पंडो जाति के लोगो को सर्दी से बचाने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने पहल की है। समाज के पटना मंडल के अध्यक्ष ध्रुव नाथ तिवारी,सत्येंद्र तिवारी,पटना युवा इकाई के अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी,ब्राह्मण समाज के सक्रिय कार्यकर्ता शंभु दयाल शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी,कृष्ण राज गिरी ने गुरुवार को पटना थाना अंतर्गत ग्राम जाम झंझरिया के पंडो पारा में कंबल और चादर के साथ बच्चों को मिठाई हर चाकलेट का वितरण किया। भीषण सर्दी के इस समय मे गर्म चादर और कम्बल पा कर पंडो जाति के सदस्य काफी खुश हुए।