जशपुरनगर।,द ब्लेज ई न्यूज। क्षेत्र के लोगों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर डीडीसी सालिक साय ने एक बार फिर कलेक्टर से मुलाकात कर कई मांग रखी।समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांग पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।श्री साय ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में उनसे मुलाकात के दौरान जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना करने की मांग की है।साथ ही क्षेत्र के लोगों को शव परिक्षण की सुविधा के लिए स्वीपर की भी मांग की है। गौरतलब है की यहां 10 बिस्तर अस्पताल के निर्माण के बाद भी डॉक्टर की कमी की वजह से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वहीं शव परिक्षण कक्ष स्थापित होने के बावजूद स्वीपर नहीं होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को शव परिक्षण कराने के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लेकर डीडीसी सालिक साय अपनी आवाज बुलंद करने में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,जिससे क्षेत्र में उनकी कार्यों का जमकर प्रशंसा भी हो रही है।क्षेत्र की स्वास्थ्य,सड़क,शिक्षा,पेयजल एवं विद्युत जैसी लोगों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए निराकरण करने के लिए सतत रूप प्रयासरत हैं।